The World Health Organization once again warned that coronaviruses would not be the last pandemic for the world. WHO chief Tedros Adhanom Ghebrecius said on Sunday that the coronavirus crisis would not be the last pandemic. He said that efforts to improve human health, all the efforts without tackling the challenges of climate change and animal welfare are 'useless'.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस दुनिया के लिए अंतिम महामारी नहीं होगी.WHO प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियसने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस संकट अंतिम महामारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मानव स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास, जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण की चुनौतियों से निपटे बगैर सारे प्रयास ‘बेकार’ हैं.
#Coronavirus #Covid19 #WHO